पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा राय के 101वीं जयंती समारोह पर कलाकारों ने गीत-गजलों से बांधा समां

पटना  : दारोगा प्रसाद राय स्मारक न्यास के तत्वावधान में शनिवार को दरोगा राय पथ स्थित ट्रस्ट भवन में 101वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्व. दरोगा प्रसाद राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं दीप प्रज्वलित कर की। इसके पश्चात आगत अतिथियों ने दारोगा राय की जीवनी पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों द्वारा लोक गीत और गजलों से की गई।

कलाकारों ने अपने मधुर गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। वहीं सूफी और गजल गीतों पर भी श्रोता झूमते नजर आए। कार्यक्रम में प्रदेश के कई चिकित्सकों को चिकित्सा सम्मान से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दरोगा प्रसाद राय के पुत्र व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने स्व. दारोगा राय के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश कि आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए वे आंदोलन के दौरान कई बार जेल भी गए। देश को स्वतंत्रा हासिल हो जाने के बाद उन्होंने अपनी राजनीती की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड से की। इसके बाद वह परसा विधानसभा से विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बने फिर बाद में उन्हें मंत्री बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कृषि मंत्री और वित्त मंत्री बनने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद को भी सुशोभित किया। चंद्रिका राय ने लोगों को उनके पदचिन्हों का अनुसरण करने को कहा। दारोगा प्रसाद राय स्मारक न्यास के सचिव बिपिन कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा राय के 101वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आज पटना, छपरा, परसा व बजैहियाँ सहित राज्य के अन्य जगहों पर दारोगा प्रसाद राय जी की जयंती मनाई गई है। उनके जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन कर मरीजों को लाभ पहुंचाया गया है।

पटना में सचिवालय स्थित प्रतिमा पर सूबे के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार के मंत्रीगण सहित अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में राज कुमार, शैलेश तिवारी, डॉ रवि प्रभात, डॉ पूनम कुमारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ के के केशरी, डॉ अर्चना जे लोखंडे सहित में ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों सहित नेता, समाजसेवी व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *