पूमरे के कई स्टेशनों पर देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पटना। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे पर 18 से 23 जुलाई तक मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन अभियान के तीसरे दिन पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में देश भक्ति से ओतप्रोत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से स्काउट एवं गाइड सदस्यों, स्कूली बच्चों सहित रेलकर्मियों द्वारा सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई। खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर स्काउट एवं गाडड के सदस्यों द्वारा शहीद खुदीराम बोस के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति की गई। दानापुर मंडल में आइकॉनिक सप्ताह के तीसरे दिन पटना में स्कूल के बच्चों के मध्य इंडिया फ्र ीडम स्ट्रगल थीम पर आधारित क्वीज कंपीटीशन आयोजित किया गया।

इसमें रेलवे स्कूल दानापुर, केन्द्रीय विद्यालय खगौल और भारत स्काउट गाइड दानापुर शिवाजी, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा के सदस्य ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इसी तरह आरा में रेल सुरक्षा बल द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत बैंड की प्रस्तुति की गई । धनबाद मंडल में भी नुक्कड़ नाटक एवं देश की स्वतंत्रत कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित वीडियो फि ल्म चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *