पटना। राजधानीवासियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पर्यावरण सेंसर लगाए गए है जिससे शहर में वायू प्रदूषण के स्तर का पता चलेगा।
उच्च क्षमता वाले इन इन सेंसरों के माध्यम से हर सेकंड पता चल सकेगा कि कहां और किस प्रकार का प्रदूषण शहर की हवाओं में जहर घोल रहा है। पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के मुख्य 5 जगहों पर इसे लगा दिया गया है। जिसमें एसएसपी परिसर, जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, एएन कॉलेज और पाटलिपुत्र गोलंबर पर यह सेंसर लगाया जा चुका है।
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सेंसरों की मदद से रोजाना वायु प्रदूषण का आकलन हो सकेगा। इससे पता लग सकेगा कि शहर के पर्यावरण में तापमान, हवा की गति, हवा की दिशा, आद्र्रता, वर्षा, वायु गुणवत्ता सूचकांक, धूलकण कार्बन मोनो आक्साइड, आक्सीजन, कार्बन डाई आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड, एयर टैंपरेचर एंड ह्यूमिडिटी, नाइट्रोजन, ओजोन आदि कितना है।
इसकी पल पल की जांच की जाएगी। सभी मशीनों को स्थापित किया जा चुका है इसके माध्यम से मॉनिटरिंग भी शुरू हो चुकी है। सभी जगहों की मशीनों के लिए पटना स्मार्ट सिटी परिसर स्थित आईसीसीसी बिल्डिंग में मॉनिटरिंग की जा रही है। इस प्रकार की मशीन का उपयोग दिल्ली, इलाहाबाद, झांसी एवं रांची आदि शहरों में किया जा रहा है।