आईटीआईकैट परीक्षा में सिर्फ चप्पल व हाफ शर्ट पहने छात्रों की ही इंट्री

पटना। डीएम पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आइटीआइकैटद्धए 2022 स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी।

इसके लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जायेगा। पटना  जिले में यह परीक्षा 33 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षदए पटना से प्राप्त निदेशों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा है। उनकी यह जिम्मेवारी होगी कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण संचालित हो।

अभ्यर्थी मात्र एडमिट कार्ड, पोस्टकार्ड साईज फ ोटो, चिपका हुआ फ ोटो सीट, 10वीं का एडमिट कार्ड, स्कूल आई कार्ड अथवा आधार कार्ड में से कोई एक अथवा कोई भी पहचान पत्र एवं नीली काली बॉल प्वान्ट पेन ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी चप्पल एवं हाफ शर्ट व कुरती पहनकर आयेंगे एवं जो परीक्षार्थी जूता पहनकर आयेंगे उन्हें परीक्षा केन्द्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु 43 स्टैटिक दण्डाधिकारियों, 104 पर्यवेक्षकों, 12 गश्ती दण्डाधिकारियों एवं 8 उडऩदस्ता दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित दण्डाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

श्वेता। पटना 

Related posts

Leave a Comment