श्री रामनवमी शोभा यात्रा में झूमा पूरा पटना, देखिए कुछ झलकियां

जय श्री राम उद्घोष के साथ गुरुवार को पूरा पटना श्री राममय हो गया। पटना के चारो दिशाओं से श्री राम जी की सवारी निकली और भक्तों के लिए हर कोई कुछ न कुछ करता नजर आ रहा था। स्थानीय दुकानदार संघों और कई सामाजिक संगठनों ने जगह जगह पर भक्तों के लिए फल, शरबत, जूस, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था कर रखी थी।

इसी क्रम में कंकड़बाग पंचशिव मंदिर के समीप स्थानीय दुकानदार संघों ने शरबत, जूस और फल का वितरण किया।

इस वितरण में स्थानीय दुकानदारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सूत्रों की माने तो सत्तर हजार ग्लास शरबत यहां से श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया।

आइए देखते हैं श्री राम नवमी शोभा यात्रा की कुछ झलकियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *