ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टी-20 सीरीज आज से, जानिए कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट

कोरोना वायरस महामारी के कारण टी20 विश्व कप के रोमांच से महरूम रहे क्रिकेट प्रशंसकों को आगामी दिनों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ क्रिकेट का नया रोमांच देखने को मिलेगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का आगाज साउथैम्प्टन के एजिस बाउल मैदान पर होगा. इतना ही नहीं इस सीरीज के बाकी दोनों मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं. टी20 विश्व रैंकिंग में शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के बीच यह सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी.

ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के बाद हालांकि दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज का आयोजन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होगा. ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टीम है और इंग्लैंड के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. दोनों टीमों के पास दुनिया के कुछ सबसे आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के साथ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेली है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 6 महीन के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने मैदान पर उतर रही है.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए के लिए अपने लगभग सभी खिलाड़ियों की टीम में वापस बुला लिया है. जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. जोए रूट सिर्फ वनडे सीरीज में ही हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान एरॉन फिंच संभालते हुए नज़र आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्मिथ, एलेक्स कैरी, कमिंस, हेजलवुड जैसे सभी स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज भारत में भी टेलीकास्ट होगी. भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा मैच. मैच सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी टेन स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी चैनल पर पर देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *