जम्मू-कश्मीर स्थित शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया गया कि शोपियां के सुजान जैनापोरा इलाके में इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए। समाचार लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के ज़ैनपोरा इलाके में सुगन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ।
बताया गया कि कल शाम से ही यह ऑपरेशन चल रहा था. मारे गए तीन आतंकियों में 1 टॉप कमांडर है। सुरक्षा बलों को अब तक दो शव बरामद हुए हैं। पिछले कुछ समय से सुरक्षाबल लगातार कश्मीर में आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। इस वजह से आतंकियों की छटपटाहट बढ़ गई है। सेना के जवानों ने घाटी में कई बड़े आतंकियों को ढेर किया है। टॉप कमांडरों के मारे जाने से आतंकी संगठनों में खौफ है। आतंकियों का गढ़ रहे शोपियां में भी इनकी संख्या काफी कम रह गई है।