ब्रेकिंग : पटना नगर सरकार की मुखिया के लिए सीता साहू आगे, दुसरे नंबर है मज़हबी

LIVE :

समस्तीपुर नगर निगम रिजल्ट
समस्तीपुर नगर निगम के उप मुख्य पार्षद पद का परिणाम घोषित हो गया है. रामबालक पासवान (17279 वोट) ने सूजय कुमार (8669 वोट) को हराया है. तीसरे स्थान पर मनोज पासवान हैं. इन्हें 8656 वोट मिला है.

नरपतगंज की मुख्य पार्षद बनीं सन्नू कुमारी
अररिया जिले की नरपतगंज नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद पर सन्नू कुमारी ने चुनाव जीता है.

सुपौल: पिपरा नगर पंचायत से ये वार्ड पार्षद जीते

वार्ड 1 – अर्जुन कामत

वार्ड 2 – चुन्नू सिंह

वार्ड 3 – चन्देस्वरी सादा

वार्ड 4 – मोहम्मद सलाम

वार्ड 5 – मोनी देवी

वार्ड 6 – ज्योति देवी

वार्ड 7 – आशिष कुमार

वार्ड 8 – सुजाता देवी

वार्ड 9 – मनोज कुमार

वार्ड 10 – अंजुम प्रवीण

वार्ड 11 – लीला कुमारी

 

सुपौल: बीरपुर नगर पंचायत वार्ड पार्षद जीते

मुख्य पार्षद- सुशील कुमार

उप मुख्य पार्षद- रीमा दास

वार्ड 1 – संगीत देवी

वार्ड 2 – रत्नेश कुमार

वार्ड 3 – आलोक कुमार कर्ण

वार्ड 4 – सुधीरा देवी

वार्ड 5 – कौशल्या देवी

वार्ड 6 – साधना सिंह

वार्ड 7 – जाहिदा प्रवीण

वार्ड 8 – कमल कुमार सिंह

वार्ड 9 – अजित कुमार गुप्ता

वार्ड 10 – अंजलि प्रिया पटेल

वार्ड 11 – जाहिदा प्रवीण

वार्ड 12 – रंजीत कुमार सिंह

वार्ड 13 – ललिता मिश्रा

 

पटना

सीता साहू 3036 वोटों से आगे

पटना नगर निगम से मेयर पद के लिए 32 लोग मैदान में हैं. सीता साहू की टक्कर अफजल इमाम की पत्नी मजहबी से हो रही. ताजा अपडेट के अनुसार सीता साहू 3036 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे चरण के तहत बिहार के 17 नगर निगम में चुनाव हुए थे. रिजल्ट को लेकर सबकी नजरें पटना नगर निगम पर टिकी हैं. पटना नगर निगम में 32 प्रत्याशी मेयर पद के लिए मैदान में हैं, लेकिन ऐसे कई प्रत्याशी हैं जिनके बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. सबसे खास मुकाबला पटना की पूर्व मेयर रह चुकीं सीता साहू और अफजल इमाम की पत्नी मजहबी के बीच माना जा रहा है. इस बार के चुनाव से पहले सीता साहू पांच साल तक पटना की मेयर थीं. वहीं सीता साहू से पहले पांच साल तक अफजल इमाम मेयर रह चुके हैं.

अपनी ही जेठानी से मिली हार

पटना वार्ड पार्षद 21: श्वेता रंजन वार्ड नंबर 21 से जीत गई हैं. वह 3470 वोटों से जीती हैं. उन्होंने अपनी जेठानी को हराया है. वर्तमान पार्षद पिंकी कुमारी को 1456 वोट आए हैं जबकि श्वेता को 4926 वोट मिले हैं. श्वेता रंजन के पति रोहित राज रणधीर और पिंकी कुमारी के पति रंजीत दोनों भाई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *