चुनाव डयूटी से मुक्ति चाहने वालों का मेडिकल जांच

पटना। पंचायत चुनाव 2021 के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कई कर्मियों द्वारा चुनाव ड्यूटी करने से असमर्थता व्यक्त की जा रही थी। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डा चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर चार मेडिकल टीम का गठन किया गया। डीएम डा सिंह ने आदेश दिया कि वैसे कर्मचारी जो अस्वस्थ रहने के कारण चुनाव डयूटी करने में असमर्थ हैं वैसे कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुनाव डयूटी से मुक्त किया जाएगा।
इसके लिए श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में वैसे कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण/ मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस क्रम में चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने हेतु कुल 1379 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से स्वास्थ्य परीक्षण एवं मेडिकल रिपोर्ट की जांच के उपरांत 743 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा उन्हें गंभीर बीमारी/ विकलांग होने के कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया। साथ ही 97 आवेदक मेडिकल बोर्ड का सामना नहीं किए तथा अनुपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर 539 आवेदन अस्वीकृत किए गए। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कर्मियों का 18 एवं 19 सितंबर को स्वास्थ्य परीक्षण एवं मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई तथा उचित निर्णय लिया गया। मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर कार्मिक कोषांग द्वारा उक्त कार्य किए गए।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *