पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में चुनाव आयोग के चुनाव वाले पांच राज्यो में कोविड वैक्सीनेशन में प्रधानमंत्री के फ ोटो इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने एक बेहतर कदम उठाया है। साथ ही साथ इन्होंने इन राज्यों में उज्जवला योजना एवं मुफ्त अनाज योजना के थैला पर भी प्रधानमंत्री के फ ोटो के इस्तेमाल पर भी रोक लगाए जाने की मांग की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पांच राज्यों में वैक्सीनेशन वाले प्रमाण पत्र मे प्रधानमंत्री के फ ोटो इस्तेमाल इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने सही समय मांग को मानकर एक सही और बेहतर संदेश देश को दिया और स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत दिया कि चाहे जो भी दल और संगठन को संगठन हो उसे चुनावी लाभ के लिए फ ोटो या चिन्ह के इस्तेमाल की छूट नही दी जा सकती है।
Related posts
-
समझौता हमेशा सुखदायी है, ईसमें सामाजिक विकास और शांति का मर्म निहित है – न्यायमूर्ति श्री शरण
दरभंगा 14 सितंबर (वार्ता) पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह दरभंगा न्यायमंडल के निरीक्षी न्यायाधीश अंजनी... -
एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सुदीप नाग
पटना :एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के राजभाषा अनुभाग ने हिंदी दिवस मनाने के साथ ही 14... -
दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का शुभारंभ, स्थानीय कला और हस्तनिर्मित वस्तुओं को मिलेगा बढ़ावा
पटना : शिल्पिन द्वारा दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का शुभारंभ पाटलिपुत्रा स्थित क्लू कैफे में किया...