पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में चुनाव आयोग के चुनाव वाले पांच राज्यो में कोविड वैक्सीनेशन में प्रधानमंत्री के फ ोटो इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने एक बेहतर कदम उठाया है। साथ ही साथ इन्होंने इन राज्यों में उज्जवला योजना एवं मुफ्त अनाज योजना के थैला पर भी प्रधानमंत्री के फ ोटो के इस्तेमाल पर भी रोक लगाए जाने की मांग की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पांच राज्यों में वैक्सीनेशन वाले प्रमाण पत्र मे प्रधानमंत्री के फ ोटो इस्तेमाल इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने सही समय मांग को मानकर एक सही और बेहतर संदेश देश को दिया और स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत दिया कि चाहे जो भी दल और संगठन को संगठन हो उसे चुनावी लाभ के लिए फ ोटो या चिन्ह के इस्तेमाल की छूट नही दी जा सकती है।
Related posts
-
प्रतापगढ़ रामपाल परिसर चिलबिला में हुआ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़।चिलबिला स्थित रामपाल परिसर द्वितीय खण्ड में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव जी महराज... -
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने...