बड़े भाई ने नवदंपति को दिया आशीर्वाद

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंध चुके हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव की सगाई और शादी एक ही दिन बहुत ही निजी कार्यक्रम के तहत दिल्ली के सैनिक रेस्ट हाउस में हुई। दरअसल पहले से इस बात को लेकर चर्चा थी कि तेजस्वी गुरुवार को सगाई करेंगे जबकि उनकी शादी कुछ दिनों बाद होगी लेकिन तमाम कयासों के उलट ऐसी तस्वीर आई जिसने सबको हैरत में डाल दिया। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही दिन में सगाई करने के बाद दोपहर के वक्त अपनी दुल्हन रेचल के साथ सात फेरे लिए और जीवन भर के लिए एक दूसरे के साथ हो गए। दिल्ली में बेहद गोपनीय तरीके से हो रही इस शादी में लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों को छोड़कर किसी को नहीं आमंत्रित किया गया था। यही कारण है कि नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने कुछ गिने.चुने लोग ही पहुंचेण् शादी में आकर्षण का केंद्र तेजस्वी यादव के बड़े भाई और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी रहेण् सुबह से ही तेजप्रताप यादव की मौजूदगी को लेकर कयास लग रहे थे लेकिन शाम को जो तस्वीर आए वह काफी सुखदायक थी। तेज प्रताप यादव तमाम विवादों और मनमुटाव से इतर होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। लाल कुर्ता और जैकेट पहने तेजप्रताप यादव ने ना केवल वर वधू से मुलाकात की बल्कि उनको आशीर्वाद भी दिया। तस्वीरों में तेजप्रताप यादव को नवविवाहिता और तेजस्वी यादव दोनों पैर छूकर प्रणाम करते दिखे जबकि इस दौरान तेजप्रताप यादव ने भी नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया। इस शादी में लालू प्रसाद यादव भी बेहद सधे और सादगी भरे अंदाज में बैठे साथ दिखे जबकि उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र अखिलेश यादव भी कार्यक्रम में मौजूद दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *