ईडी ने बिहार के सबसे बड़े होटल पर मारा रेड

पटना। पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक राजधानी के सबसे बड़े होटल और उसके मालिक के ठिकानों पर प्रवर्त्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।
आपको बताते चले कि बिहार के सबसे बड़े होटल समूह पर ईडी ने रेड मारा है।
पटना के होटल मौर्या और उसके मालिक एसपी सिन्हा के ठिकानों पर शनिवार शाम ईडी ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई दूसरे राज्य से जुड़े मामलों में की है। यह सब इलाहाबाद से जुड़ा मामला है जिसके उत्तर प्रदेश से आई ईडी की टीम ने पटना अलग अलग जगहों पर छापेमारी की।

होटल मौर्या के अलावा रुकनपुर स्थित आरा गार्डन के आवास पर और एसपी सिन्हा के CA के ठिकाने पर प्रयागराज से आई ED की टीम का छापा मारा।
रेड के कारणों की स्पष्ट जानकारी ईडी ने नही दी है। हालांकि कहा गया है कि इस दौरान होटल मौर्या के सीए सहित कई अन्य कर्मियों से पूछताछ की गई है। इसमें होटल से संचालित वित्तीय व्यवस्था को लेकर जानकारी इकट्ठी की गई है। सूत्रों की माने तो ईडी ने हाल के दिनों होटल में कौन से लोग ठहरे हैं. उनका रिकॉर्ड खंगाला गया।
ईडी का यह रेड कई घंटों तक जारी रहा और इसके तार यूपी से जुड़े कुछ मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज सहित बैंक खाता और बिजनेस से जुड़े कागजात को खंगाला गया। वहीं ईडी की हुई इस कार्रवाई से आपाधापी वाली स्थिति देखने को मिली।
होटल मौर्या बिहार के सबसे बड़े होटल के रूप में देखा जाता है। होटल के मालिक के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे पटना में कम ही रहते हैं। इस होटल देश में विदेश के वीआईपी गेस्ट आकर रुकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *