दीपावली को लेकर सज गए शहर के बाजार, लाए गए हैं ईको फ्रेंडली पटाखे

उमाशंकर की रिपोर्ट।
पटाखे की कीमत में पिछले साल की तुलना में इस साल दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुकानदारों की मानें तो पटाखा बनाने से लेकर मंगवाने तक में वृद्धि हुई है। इधर, दीपावली को लेकर रंगीन फुलझरी लाई गई है, जिसकी कीमत 120 रुपए है। वहीं स्पाइनल चरखी 200, सिग्नल रॉकेट 150, चार कलर की फुलझरी 120 रुपए पैकेट बिक रहे हैं।

पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस बार पटाखा की खरीदारी लोग कम कर रहे हैं, जबकि बाजार में भारत सरकार के आदेश के बाद इको फ्रेंडली पटाखा बिक्री के लिए लाया गया है, जिससे धुआं कम निकलेगा और वातावरण को सुरक्षित भी रखेगा। वहीं बच्चों के लिए फुलझरी, अनार, रंग बिरंगी रोशनी की चकरी लाया गया है। बता दें कि दिवाली को लेकर शहर में करीब 300 से ऊपर पटाखों से अस्थायी दुकानें भी खुल गई है।

Related posts

Leave a Comment