पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि अपनी भाषा से ही किसी देश, समाज या व्यक्ति का समग्र विकास संभव है। क क्षेत्र में स्थित होने के कारण हमारा दायित्व है कि हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करें। इसमें रेलवे का भी बड़ा योगदान है क्योंकि यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है।
रेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अधिक से अधिक काम राजभाषा में करें। निरीक्षण के समय राजभाषा संबंधी एक पैरा अवश्य दें। पखवाड़ा के दौरान अपना काम राजभाषा में सुचारू रूप से करें। राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए अन्य रेलों से भी अनुभव साझा करें ताकि एक दिन पूर्व मध्य रेल को राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में प्रथम हो। इस अवसर पर अपने संबोधन में अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि पूर्व मध्य रेल ‘कÓ क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह जरूरी है हम अपना अधिकांश काम हिंदी में करें। हम सब हिंदी भाषी हैं इसलिए हिंदी में काम करने में कोई परेशानी नहीं है।
आज कंप्यूटर में हिंदी में काम करना बहुत आसान हो गया है। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने का आह्वान किया। राजभाषा पखवाड़ा 15 दिनों तक चलेगा जिसमें हिंदी निबंध, वाक् एवं टिप्पण व प्रारूप लेखन जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
श्वेता / पटना