पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में ई गवर्नेंस एवं इंफ ॉर्मेशन सिक्यूरिटी विषय पर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बदलते वक्त के अनुरूप बढ़ते साइबर अपराध की घटनाओं तथा दुष्परिणामों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराने तथा साइबर सुरक्षा हेतु प्रभावी उपायों की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण की प्रासंगिकता एवं उपयोगिता को आवश्यक बताया।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में ई गवर्नेंस एवं इन्फॅ ार्मेशन सिक्यूरिटी की कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सरकार के विभिन्न मोबाईल एप, वेवसाइट, साईवर सिक्यूरिटी, मोबाईल सिक्यूरिटी, वित्तीय लेन देन में बरती जाने वाली सावधानियॉ के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरूण कुमार झा सहित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।