एसबीआई की तरफ से शहर में कई जगह लगेंगे डस्टबीन

पटना। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एवं सूखा गीला कचरा अलग करने प्रेरित किया जा रहा है। पटना नगर निगम क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा डस्टबिन का अधिष्ठापन किया जाएगा। सोशल कॉर्र्पोरेट रिस्पांसबिलिटी  के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 14 लाख रुपये का चेक दिया गया। स्टेट बैंक के एमडी चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्ठि  (रिटेल एवं डिजिटल बैंकिंग) द्वारा पटना नगर निगम की अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी को चेक सौपा गया।

कार्यक्रम के दौरान ईरानी ने कहा कि पटना नगर निगम की सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही हमारा लक्ष्य है कि शहर को क्लीन सिटी के रूप में डेवलप करना। लोग अब जागरूक हुए है और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग भी कर रहे है लेकिन इस प्रयास को बनाये रखना है। ये शहर सबका है इसलिए इसे स्वच्छ बनाने जिम्मेदारी भी सबकी है। कार्यक्रम के दौरान एसबीआई एवं पटना नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment