केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे वार्षिक दशहरा मेला का शुभारंभ
पटना (27 सितम्बर, 2024) : गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित ” वार्षिक दशहरा मेला – 2024 ” का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक किया जा रहा है। ज्ञान भवन के वातानुकूलित बहु – उद्देषीय हाॅल में लगाया जाने वाला यह मेला उत्तर भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा मेला है जिसमें महिला उद्यमियों के साथ एमएसएमई, नाबार्ड, डब्लूसीडीसी सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियां शामिल हो रही हैं। स्थानीय बीआईए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मेले की जानकारी देते हुए बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 220 स्टॉल वाले इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के कर – कमलों द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई डीएफओ पटना के निदेशक, सिडबी के सीजीएम, नाबार्ड के सीजीएम व डब्लूसीडीसी की प्रबंध निदेशक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में अफगानिस्तान, भारत के विभिन्न राज्यों, एमएसएमई, डब्लूसीडीसी, नाबार्ड तथा बिहार की महिला उधमियों के द्वारा स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं। इस मेले का थीम वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्वलिटी है। वहीं अपने संबोधन में बिहार महिला उद्योग संघ की संयुक्त कोषाध्यक्ष अंकिता ने कहा कि बिहार महिला उद्योग संघ पिछले 28 वर्षों से महिला उधमियों के लिए मेले के माध्यम से उन्हें अपने सामान को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करती है जहाँ वो अपने द्वारा तैयार किये गए सामानों को बेचती हैं। इस मेले का उद्देश्य उधमियों को सरकारी स्कीम से अवगत करवाना, मेले में हर दिन नई – नई जानकारी प्रदान करवाना, नेटवर्किंग के लिए विभिन्न सरकारी – गैर सरकारी एजेंसियों से कार्यशाला व सेमिनार आदि के माध्यम से मिलवाना है। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए संस्था की सचिव विनीता सिन्हा ने बताया कि इस मेले में अत्यधिक बिक्री करने वाले स्टॉल्स को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस मेले में सिल्क, हैंडलूम, आभूषण, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, रोबोटिक्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। समापन समारोह के दौरान कई प्रकार के ईनामों व सम्मान की भी घोषणा की जाएगी। इस मेले में आगंतुकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। मौके पर बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष किरण रंजन, कार्यकारी निदेशक साधना झा, सदस्य रुचि चौधरी, मधुस्मिता, वीणा वर्मा, मीनल आदि मौजूद रहीं।