नन इंटरलॉकिंग के कारण परिचालन में अस्थायी बदलाव

पटना। पूर्व रेलवे के हावड़ा बद्र्धमान रेलखंड के बैण्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। 16 मई तथा 23 मई को मदार जं  से खुलने वाली 19608 मदार जं .कोलकाता एक्सप्रेस , 19 व 26 मई को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता मदार जं एक्सप्रेस, 16 व 23 मई को कोलकाता से खुलने वाली 13137 कोलकाता आजमगढ़ एक्सप्रेस, 17 एवं 24 मई को आजमगढ़ से खुलने वाली 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक हावड़ा़ से खुलने वाली 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस, 14 से 27 मई तक जयनगर से खुलने वाली 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

इसके अलावा 11 मई से 24 मई तक काठगोदाम से खुलने वाली 13020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 12,14,19 व 21 मई को रक्सौल से खुलने वाली 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस, 15 एवं 22 मई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 13166 सीतामढ़ी कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *