नन इंटरलॉकिंग के कारण पूमरे की कई ट्रेनें रद्द

पटना। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़ और झारसुगुदा स्टेशनों के मध्य चौथी लाईन के कनेक्टिविटी हेतु नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

23 अगस्त एवं 27 अगस्त को सिकंदराबाद से खुलने वाली 17007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस, 26 व 30 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 26 अगस्त को बिलासपुर से खुलने वाली 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस, 28 अगस्त को पटना से खुलने वाली 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस, 25 अगस्त को हैदराबाद से खुलने वाली 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस, 28 अगस्त को रक्सौल से खुलने वाली17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस, 19 व 26 अगस्त को वास्को डी गामा से खुलने वाली 17321 वास्को डी गामा जसीडीह एक्सप्रेस,22 व 29 अगस्त को जसीडीह से खुलने वाली 17322 जसीडीह, वास्को डी गामा एक्सप्रेस, 20 व 27 अगस्त को मालदा टाउन से खुलने वाली 13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस तथा 22 व 29 अगस्त को सूरत से खुलने वाली 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *