एनआई कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा 7 ट्रेनों का परिचालन

पटना। लखनऊ मंडल के रसौली स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 7 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा। 3 जनवरी से 7 जनवरी तक योगनगरी ऋषिकेष से खुलने वाली गाड़ी सं.13010 योगनगरी ऋ षिकेष हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ प्रतापगढ़ वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

3 जनवरी से 7 जनवरी तक कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 3 जनवरी से 7 जनवरी तक फि रोजपुर कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फि रोजपुर कैंट धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ प्रतापगढ़ वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। 3 जनवरी से 7 जनवरी तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद फि रोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 3 जनवरी को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ प्रतापगढ़ वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

4 जनवरी को कामाख्या से खुलने वाली15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 6 जनवरी को सूरत से खुलने वाली 19053 सूरत मुजफ्फ रपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी गोंडा गोरखपुर छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment