डा विजय कुमार कर्ण एचआरयूएफ पेलेटेनियम सर्किल में शामिल

वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ ने गया के मशहूर चिकित्सक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा विजय कुमार करण को एचआरयूएफ पेलेटेनियम सर्किल में शामिल किया है।यह एचआरयूएफ का टाप थ्री का विशेष सर्किल है।
एचआरयूएफ चेयरमैन एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला के मानवाधिकार संरक्षण, चिकित्सा संबंधी और सामाजिक कार्यों के संधान में डा कर्ण के अनुभवों का विशेष लाभ मिलेगा।
एचआरयूएफ चेयरमैन ने बताया कि सरकार,डाक्टरों और कंपनियों के माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों की ईलाज में सहयोग हेतु विशेष कार्ययोजना भी बनाई जा रही है।इस विशेष मुहिम की शुरुआत दिसम्बर महीने में ही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment