डा. उषा कुमारी की किताब आओ चले अनंत की ओर भाग 1 एवं भाग 2 का विमोचन

पटना, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के शुभागमन पर सेमिनार-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां डा. उषा कुमारी की किताब आओ चले अनंत की ओर भाग 1 एवं भाग 2 का विमोचन किया गया।

2 सितंबर 2022 को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सिंहा लाइब्रेरी रोड पटना में सामाजिक संस्थान नई दिशा परिवार द्वारा आयोजित सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर के सिंह, बीएन कॉलेज के प्रोफेसर रामबली सिंह, डॉक्टर शिवाजी कुमार, डॉक्टर ध्रुव कुमार मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस शुभ अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (जीव रसायन विज्ञान )डा. उषा कुमारी, भगवान महावीर आयुर्वेद आयुर्विज्ञान संस्थान ,पवापुरी नालंदा ,बिहार , द्वारा रचित आओ चले अनंत की ओर भाग 1 एवं भाग 2 का शुभ विमोचन किया गया। उक्त मौके पर सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने इस पुस्तक का अपने शुभ कर कमलों द्वारा विमोचन किया।

Related posts

Leave a Comment