महिला सशक्तिकरण की प्रतीक डा रत्ना भी मेयर पद के उम्मीदवार

पटना। पटना नगर निगम की मेयर पद के लिए डा रत्ना पुरकायस्थ ने नामांकन किया है। अनेक राष्टï्रीय पुरस्कारों से सम्मानित एवं दूरदर्शन में सेवा दे चुकी डा रत्ना पटना की जानी मानी महिला सख्शियत है।

वे महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाती आयी है। महिला की सुरक्षा एवं उसके स्वाभिमान के महत्व् को प्रशासनिक व्यवस्था में सुनिश्चित करने के लिए डा रत्ना ने मेयर पद पर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर डा रत्ना ने पटना के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे मेयर के चुनाव में दलगत भावना से उपर उठ कर मतदान करें। लोकसभा और विधानसभा की तरह पार्टी समर्थक की भांति मतदान न करें क्योंकि इससे कैडर वोटर कहलाएंगे और नेता कैडर वोटर को बपौती संपति समझते है। उन्होंने कहा कि बिना किसी पार्टी के समर्थन के खड़ा उम्मीदवार ही लोकतंत्र की सुंदरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *