इंटरनेशनल ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के बिहार निर्देशक बने डॉ. राजीव कुमार सिंह

पटना: इंटरनेशनल ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन द्वारा देश के जानेमाने चिकित्सक और साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेन्टर के निर्देशक डॉ• राजीव कुमार सिंह को संस्था के विश्व चेयरमैन डॉ•नेम सिंह प्रेमी जी के निर्देश पर बिहार का निर्देशक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद शाहू जी और संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी मौजूद रहे। प्ले बैक सिंगर शम्भू सोनी जी, रॉयल आशिष होटल के चेयरमैन रविशंकर चौराशिया जी, समाजसेवी परमेश्वर शाहू जी भी उपस्थित रहें.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि संगठन लगातार लोगों की मदद करता रहा है, समाजहित को कार्य करता रहा है । आज बिहार में डॉ•राजीव कुमार सिंह जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वो बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा है और डॉ•राजीव लगातार निःशुल्क स्वास्थ कैम्पों का आयोजन कर लोगों की मदद करते रहे हैं। हम सब को ऐसे युवाओं पर नाज है, गर्व है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए डॉ•राजीव सिंह ने कहा हम लगातार लोगो की मदद करते रहे हैं, आईएचआरओ एक ऐसा संगठन है जो पूरे विश्व मे लोगों की सहायता करता रहा है, समाजसेवा के कार्य करता रहा है। यूएन से जुड़ा ये संगठन समाजसेवा का अग्रणी संगठन है, मैं सदैव समाजसेवा को निहित रहा हूँ, और समाजसेवा मेरा धर्म है, मेरा कर्म है, मैं सदैव लोगो की सहायता को प्रयत्नशील रहता हूँ । संगठन के कार्यों को आगे बढ़ना मेरा लक्ष्य होगा, पूरी टीम को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को उसका उचित हक़ दिलाने का प्रयास करता रहूंगा।

Related posts

Leave a Comment