कोलकाता के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के मुख्य वक्ता होंगे डॉ (प्रोफेसर) आर० पी० सिंह

इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन (आई०एच०ओ) शाखा पटना की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 22 सितंबर को वाचस्पति नगर, कुम्हरार, पटना सिटी स्थित सेक्रेटरी जेनरल डॉक्टर प्रोफेसर आर०पी० सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ० आर० जिज्ञासु ने की बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 26 सितंबर 2021 को मौला अली युवा केंद्र, निकट एन०आर०एस मेडिकल कॉलेज सियालदह कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में डॉ० आर० पी० सिंह के द्वारा डेंगू एवं कोरोना के उपचार एवं बचाव के विषय पर परिचर्चा करेंगे कि यह फैले ही नहीं और यह किसी को हो ही नहीं अगर हो तो कैसे बचाव हो इसकी विस्तृत जानकारी देंगे।

डॉक्टर आर०पी० सिंह कोलकाता के समारोह का मुख्य वक्ता होंगे। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया। मौके पर डॉक्टर ए०नाथ०, डॉक्टर ए० के० सिन्हा, डॉक्टर ओम प्रकाश ठाकुर, डॉ राम योध्या ठाकुर, डॉ प्रभात, डॉ बृजेंद्र कुमार, डॉ विक्की,डॉक्टर राम राय, डॉ विजय कुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ भास्कर, डॉ एम०पी० सिंह आदि आज के बैठक में उपस्थित थे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्य जिसमें प्रमुख रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक भाग लेंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश राज ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *