नीतीश पर भरोसा न करें लालू प्रसाद, वे आदती विश्वासघाती हैं, जल्दी से विधायकों को तोड़ कर बेटे को सीएम बनाएं- सुशील मोदी

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यदि अपने पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं, तो उन्हें न 2023 का इंतजार करना चाहिए और न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई किसी डील पर भरोसा करना चाहिए।

जगदानंद किसी डील को लेकर गलतफहमी न पालें

श्री मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार दो बार स्वयं लालू प्रसाद को, दो बार भाजपा को और एक बार जीतनराम मांझी को धोखा दे चुके हैं, तब एक बार फिर धोखा देकर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की डील से मुकर जाने में उन्हें क्या मुश्किल होगी।

उन्होंने कहा कि राजद, भाजपा जैसे बड़े दलों को ही नहीं, नीतीश कुमार तो तीन बार बिहार के जनादेश के साथ विश्वासघात कर चुके हैं। वे अब आदती विश्वासघाती हैं।

श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद अगर जेडीयू के केवल पांच विधायकों को आरजेडी में मिला लेते हैं, तो उनका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बन जाएगा। विधानसभा में स्पीकर राजद के हैं। नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पाएंगे।

जिसने दो बाद लालू और दो बार भाजपा को धोखा दिया, वह विश्वसनीय नहीं

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भी यह मालूम है कि वे कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं, इसलिए किसी डील के नाम पर तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंपने की गलती नहीं करेंगे। यदि ऐसा किया तो वे कहीं के नहीं रहेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह मुख्यमंत्री को लेकर किसी गलतफहमी में न रहें। नीतीश कुमार ने आजतक किसी भी समझौते का पालन नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *