बिना टिकट यात्रा न करें रेलयात्री

पटना। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर पैसेंजर एमेनिटी कमेटी रेलवे बोर्ड के सदस्यों द्वारा बाढ़, मोकामा, राजेन्द्रपुल एवं हाथीदह जं स्टेशनों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम बाढ़ स्टेशन पर समिति के सदस्यों द्वारा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य एवं प्लेटफ ॉर्म पर लगे यात्रीशेड के नवीकरण के कार्य तथा प्लेटफ ॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, साफ सफ ाई का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में रेलयात्रियों से बिना टिकट यात्रा न करने की अपील की।

सदस्यों द्वारा मोकामा स्टेशन पहुँचकर प्लेटफ ॉर्म, वाटर बूथ, आरपीएफ के अधीन प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया गया। उसके बाद राजेन्द्र पुल स्टेशन का पूरा स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर वहाँ चल रहे यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण कार्यों को देखा।

सदस्यों ने कहा कि विकास संबंधित सभी तरह के कार्य नियत समय में पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरीय मंडल विधुत अभियंता सामान्य, वरीय मंडल अभियंता एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment