डीएम ने लिया नामांकन की तैयारी का जायजा

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिला में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत नौबतपुर एवं बिक्रम मे 16 सितंबर से शुरु होने वाले नामांकन की तैयारी सहित चुनाव की संपूर्ण व्यवस्था का  जायजा लेने हेतु नौबतपुर ,बिक्रम एवं विहटा का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम मे जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल, डिस्पैच सेंटर, बज्रगृह , मतगणना केंद्र सहित कई अन्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को पूरी सुदृढ़ व्यवस्था के साथ चुनाव का  सफल  एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। द्वितीय चरण का नामांकन कल सितंबर से 22 सितंबर तक होगा।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नौबतपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाकर सभी पांच पदों- मुखिया वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य पंच सरपंच के नामांकन के लिए चिन्हित स्थल तथा उस स्थल पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला पार्षद का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में होगा। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ही निर्वाची पदाधिकारी हैं।नौबतपुर प्रखंड मे पंचायत चुनाव के पांच पदों के नामांकन के लिए निम्न रूप से पदवार स्थलों का चयन किया गया है। नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 19 पंचायत हैं।
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 257 है।जिलाधिकारी ने बिहटा के बाजार समिति का भ्रमण कर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दानापुर के एसडीओ एवं डीसीएलआर को मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने द्वितीय चरण के तहत विक्रम प्रखंड जाकर भी नॉमिनेशन की तैयारी सहित चुनाव संबंधी कई अन्य कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्थलीय निरीक्षण किया। 16 सितंबर से विक्रम प्रखंड के पंचायत चुनाव हेतु नामांकन कार्य शुरू होंगे। विक्रम प्रखंड अंतर्गत कुल 16 पंचायत हैं जहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 217 है जिसमें 215 मूल मतदान केंद्र तथा 2 सहायक मतदान केंद्र हैं।
भवनों की संख्या 169 है। आदर्श मतदान केंद्र की संख्या 2 तथा महिला मतदान केंद्र की संख्या 1 है। जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा की उपलब्धता का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। पीसीसीपी की संख्या 100 , सेक्टर की संख्या 17, ईवीएम क्लस्टर सेंटर 17, जोन की संख्या 5 , सुपर जोन 1 है। विक्रम में सुरक्षित इवीएम सहित कुल ईवीएम की आवश्यकता 1996 है। वाहन की आवश्यकता 438 है। चुनाव कार्य के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तर पर कुल 20 कोषांग का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच दायित्व का निर्धारण किया गया है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *