पटना। डीएम डॉण् चन्द्रशेखर सिंह द्वारा बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत श्री गणेश उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने गंगा नदी चैनल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात उनके द्वारा बेलछी प्रखंड के जगजनपुर में पंचाने नदी की उडा़ही और भिखोचक गॉव में गोईठवा नदी के अतिक्रमण का भी जायजा लिया गया।
डीएम डॉण् सिंह ने श्री गणेश हाई स्कूल बख्तियारपुर पटना में ़2 स्तरीय विद्यालय भवन हेतु चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। विद्यालय के लिए पाँच मंजिला नए भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसका कुल निर्माण क्षेत्रफ ल बिल्ट.अप एरिया 10790 वर्गफ ीट है। इसके पश्चात डीएम डॉण् सिंह द्वारा बख्तियारपुर में गंगा नदी चैनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बरसात को देखते हुए यह कार्य 31 मई 2022 तक पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए रात्रि पाली में भी कार्य कराया जा रहा है ।
जिलाधिकारी डॉ सिंह द्वारा बेलछी प्रखंड के जगजनपुर में पंचाने नदी की उड़ाही और भिखोचक गांव में गोईठवा नदी के अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दरम्यान जिलाधिकारी ने पाया कि गोइठवा नदी में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कर लिया गया है। साथ ही लगभग 500 की संख्या में घर एवं अन्य संरचनाओं निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है। डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस तथ्य की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया कि नदी के बीच में विद्यालय निर्माण की स्वीकृति कब और कैसे प्राप्त हुईघ् विद्यालय में छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों की कितनी संख्या है तथा नजदीकतम विद्यालय कौन सा है। डीएम डॉ सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी को गोइठवा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को नदी को पुनर्जीवित करने के लिए प्राक्कलन समर्पित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओ बाढ़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।