नवचयनित 104 कार्यालय लिपिकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नवचयनित निम्नवर्गीय लिपिकों को ईमानदारी से कार्य करने की सीख दी है। वे सभाकक्ष में इन सबको औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे। कुल 104 लिपिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

नवनियुक्त लिपिकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए डीएम डॉ सिंह ने कहा कि एक लम्बे इंतजार के बाद आप लोगों का चयन हुआ है। पटना जिला द्वारा 20 दिन के अंदर प्रमाणपत्र एवं अन्य कागजात की जाँच कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि आप सभी युवा, डायनामिक, उच्च शिक्षित तथा संवेदनशील हैं।

आपके आने से उम्मीद है कि और बेहतर ढंग से कार्यों का संचालन एवं प्रबंधन होगा तथा काम में तीव्रता आएगी। आप लोगों के आने से प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से करने में काफ ी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि चयन के साथ ही आप लोगों पर प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन की भी जिम्मेदारी आ जाती है। आप सबको अनुशासित ढंग से अपने.अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि हमलोगों की तरफ से आपलोगों को पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सभी लिपिकों को उनके कार्यों की बारीकियों को समझाया।

डीएम डॉण् सिंह ने नव चयनित लिपिकों को सीख देते हुए कहा कि हमेशा व्यावहारिक रवैया रखें। जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सरकार के दिशा निदेशों एवं वित्तीय नियमों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। कामना करते हुए कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से लक्षित वर्गों तक पहुँचे इसके लिए आप सभी सतत प्रयत्नशील रहें।

Related posts

Leave a Comment