पटना, भारतीय मंडपम हॉल में डीएम इवेंट्स एवं बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में टैलेंट हंट शो “प्राइड ऑफ बिहार – सीजन 3” का आयोजन हुआ. जहां मुख्य अतिथि थीं आई ग्लैम मिसेज बिहार 2022 प्राची सिंह, विशिष्ट अतिथि थें मोटीवेशनाल स्पीकर अभिषेक श्रीवास्तव, इंडियन आइडल एकेडमी की डायरेक्टर विजया लक्ष्मी, यूएनआई में सब एडिटर प्रेम कुमार. वहीं ज्यूरी गेस्ट के रूप में शामिल हुएं रेड रति के डायरेक्टर एंड फैशन कोरियोग्राफर मास्टर उज्ज्वल, मिस पटना 2017 की विनर एवं फेमिना मिस इंडिया प्रिंसेस फाइनलिस्ट सपना शर्मा, डांस डायरेक्टर संजय बाली एवं मूक बधीर स्टेट व नेशनल अवार्ड विनर पटना आर्ट कॉलेज की फाइन आर्ट्स स्टूडेंट शुभ्रा सिन्हा.
आयोजन में डांस,पेंटिंग और मॉडलिंग की प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें किड्स, मिस्टर, मिस एवं मिसेज कैटेगरी में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम आयोजनकर्ता दीनू मिश्रा एवं राकेश सिंह सोनू ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया.
मौके पर मिमिक्री आर्टिस्ट वायरल रिक्शावाला दीपक शर्मा ने कई नेताओं अभिनेताओं की मिमिक्री से सभी का दिल जीत लिया वहीं दहेज प्रथा के ऊपर एक मार्मिक गीत गाकर दर्शकों को भावुक कर दिया. आयोजन समिति ने दीपक रिक्शेवाले को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उन्हें सहयोग राशि भी प्रदान की.
कार्यक्रम में अपनी उम्दा प्रस्तुती से चार चांद लगाया एंकर चंदन मिश्रा ने. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान रहा शो कॉर्डिनेटर अनुपमा, प्रशांत कुमार, प्रीतम कुमार, फरहीन खान, सचिन मिश्रा एवं अनिल कुमार का.