पटना। डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बाढ़ अनुमंडल में अनुमंडल कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा उपकाराए बाढ़ का भी निरीक्षण किया गया। अनुमंडल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विभिन्न शाखाओं को देखा।
उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वीकृत बल के विरूद्ध रिक्ति के आलोक में पत्राचार करने का निदेश दिया। उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में प्रथम अपील से संबंधित 45 लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया। डीएम डॉण् सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में लोक शिकायत से संबंधित 19 लंबित आवेदनों का शीघ्र निवारण करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ सिंह द्वारा 01.50 बजे अपराह्न उपकारा बाढ़ का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। कारा में बंदियों की संख्या 525 थी जिसमें 20 महिला बंदी भी शामिल हैं। डीएम डॉ सिंह ने जेल अधीक्षक को छत की शीघ्र मरम्मति कराने का निदेश दिया। उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि वे नियमित तौर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों के साथ साथ जेल का भी निरीक्षण करते रहते हैं तथा कार्यों का अनुश्रवण करते हैं। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।