पटना। टॉल टैक्स बचाने के चक्कर में फतुहा से दनियावां होते हुए बेलदारीचक संपतचक जाने वाली ट्रकों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दिया गया है। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 31 जुलाई 2021 से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया से सभी बसों का परिचालन किया जा रहा है। पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में दैनिक रूप से सभी जिलों तथा अंतर्राज्यीय स्तर पर बसों का परिचालन 24 घंटे होता है। ट्रक वाहन द्वारा टॉल टैक्स बचाने के उद्देश्य से फ तुहा दनियावां बेलदारीचक संपतचक होते हुए एसएच 1 के माध्यम से पटना गया रोड का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही सड़क के दोनों तरफ से ट्रकों के परिचालन के कारण प्रस्तावित 8 लेन तथा एसएच 1 का निर्माण कार्य तीव्र गति से नहीं हो पा रहा है।
गया मसौढ़ी रोड से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल तक मेट्रो डिपो स्टेशन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में सभी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने के कारण स्कूल बसों के प्राय: जाम में फं से रहने के कारण बच्चे एवं अभिभावकगण बहुत परेशान हो रहे हैं। इन परेशानियों को देखते हुए फ तुहा दनियावां बेलदारीचक संपतचक होते हुए एस एच 1 के माध्यम से पटना गया रोड में आने जाने वाले सभी ट्रकों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है। यह आदेश 23 अगस्त से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।