विपदा की घड़ी में जिला के दर्जनों लोगों को आक्सीजन देकर इन्होंने दिया है जीवन दान

जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव कोविड-19 महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहे है। इनके द्वारा कोविड के दर्जनों पीड़ितों को निशुल्क आक्सीजन देकर जीवन दान दिया जा चुका है।

विगत डेढ़ महीने से लोगों की सेवा करना उनका दिनचर्या सा बन गया है। उन्होंने बासोपट्टी निवासी पंकज गुप्ता, चचराहा के आशुतोष कुमार, बेनिपट्टी के अधिवक्ता अशोक कुमार झा, कलुआही के रहमत खातुन, देवधा के अनवरी खातुन समेत दर्जनों पीड़ित परिजनों को आक्सीजन का सिलेंडर मुहैया कराया है, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को आक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसके लिए उन्होंने आक्सीजन ऑक्सीजन कौंसिटेटर उपलब्ध किया है।

इस बाबत उन्होंने कहा कि पहले आक्सीजन सिलेंडर भरवाने में बहुत दिक्कतें होती थी, जिससे समय पर लोगों को उपलब्ध नहीं हो पाता था। तब जाकर श्री केशव हेरिटेज हॉस्पीटल के संस्थापक डाॅ० नागेन्द्र प्रसाद यादव व डाॅ० सरिता देवी ने मुझे यह आक्सीजन कौंसीटेटर उपलब्ध कराकर लोगों का सेवा करने में सहयोग प्रदान किया है। इस इलेक्ट्रिक कौंसीटेटर से एक मिनट में दस लीटर आक्सीजन तैयार होता है। अब जिला के कोई भी पीड़ित हमसे संपर्क कर नि:शुल्क आक्सीजन सिलेंडर ले सकते है।

उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी को भी आक्सीजन का जरुरत होता है, तो हम अपने टीम के सहयोग से उनके घर तक सिलेंडर पहुंचाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जिस प्रकार लोगों का सेवा करते है, उसी प्रकार हमें भी लोगों का सेवा करने में आनंद महसूस हो रहा है। लेकिन उन प्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए, जो चुनाव में बड़े बड़े वादा करके जनता से वोट ठगने का काम करते है। विपदा के घड़ी में आज वो तमाम जन प्रतिनिधि क्षेत्र में दिखाई नहीं देते है, जो काफी निंदनीय है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *