दीनानाथ केसरी के 14वें पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जाँच शिविर सह विशाल भंडारा का आयोजन

पटना : परम पूज्य माता पिता सेवा समिति के द्वारा रविवार को स्वण्दीनानाथ केसरी के 14वें पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। दयानन्द बालक उच्च विद्यालय, मीठापुर के परिषर में आयोजित इस निःशुल्क जाँच शिविर में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

शिविर में आए लोगों का डॉ. मनमोहन प्रसाद, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. कैलाश, डॉ. सावंत, डॉ. रश्मि लता, डॉ. धर्मेंद्र प्रसाद, डॉ. प्रशांत कुमार व डॉ. आरव ने स्वास्थ्य जाँच कर उनका उपचार किया। जाँच के बाद आवश्यकता अनुसार दवा का भी वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष संतोष केसरी ने बताया कि स्वास्थ्य जाँच शिविर के साथ ही आज रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आज विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों को भोजन कराया गया है। समिति के सदस्य गोपाल जैसवाल ने बताया कि पुण्यतिथि के मौके पर परम प्रेममय श्री ठाकुर अनुकूल चंद जी का सत्संग एवं दीक्षा समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमें शहर के लोगों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, संगठन मंत्री संजय गुप्ता, संयोजक विक्की केशरी, सह संयोजक अर्जुन यादव, मंत्री रंजन सिंह, विनय सिंह, रणजीत सिंह, आर्यन सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *