डिजिटल पत्रकारिता को मिली नई उड़ान, WJAI बना वेब मीडिया की सबसे सशक्त आवाज़

12 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली। डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा और पहचान देने के उद्देश्य से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) द्वारा राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में “डिजिटल भारत समिट 2025” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन WJAI दिल्ली प्रदेश इकाई ने PRIME TIME के सहयोग से किया। इसमें देशभर के डिजिटल पत्रकारों, मीडिया विशेषज्ञों, रणनीतिकारों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी चौबे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर थे, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि WJAI ने देशभर के वेब पत्रकारों को एक मंच पर लाकर पत्रकारिता के नए युग की शुरुआत की है।

पत्रकारिता में सूचिता अनिवार्य” – अश्विनी चौबे

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डिजिटल मीडिया आज लोकतंत्र की नई आवाज़ बन चुका है। ऐसे में पारदर्शिता और सूचिता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “WJAI ने देश के डिजिटल पत्रकारों को न केवल अधिकारों की लड़ाई के लिए संगठित किया है, बल्कि पत्रकारिता को नई नैतिक दिशा दी है।”

WJAI, डिजिटल मीडिया को दे रहा मज़बूत आधार” – आनंद कौशल

WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि WJAI देश का पहला संगठन है जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली आधिकारिक SRB — Web Journalists Standard Authority (WJSA) के रूप में मान्यता मिली है।
उन्होंने कहा कि यह संगठन डिजिटल पत्रकारिता को जवाबदेह और पेशेवर स्वरूप देने के मिशन पर काम कर रहा है।

वेब पत्रकारों को मिला सम्मान और पहचान” – डॉ. अमित रंजन

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने कहा कि 2019 से लगातार संघर्ष के बाद WJAI ने वेब पत्रकारों को वह सम्मान दिलाया है, जिसके वे हकदार थे।
आज WJSA (of WJAI) देश की सबसे बड़ी स्वनियामक इकाई है, जिसमें 100 से अधिक समाचार पोर्टल सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं। संगठन पत्रकारों को कानूनी, नैतिक और पेशेवर मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

“WJAI निरंतर अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर”

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लीना, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधूप मणि पिक्कू, और दिल्ली एनसीआर प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून ने कहा कि WJAI डिजिटल मीडिया के विकास, पारदर्शिता और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सम्मान समारोह एवं विचार-विमर्श सत्र

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों और हस्तियों को सुनील गावस्कर एवं अश्विनी चौबे के हाथों सम्मानित किया गया।
साथ ही, “डिजिटल पत्रकारिता का भविष्य और उसकी सामाजिक जिम्मेदारी” विषय पर विशेष परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञों ने विचार साझा किए।

डिजिटल मीडिया की दिशा तय कर रहा है WJAI

इस भव्य समिट के माध्यम से WJAI ने यह संदेश दिया कि आने वाला समय डिजिटल पत्रकारिता का है — और पत्रकारों को संगठित कर उनके अधिकार, गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना ही संगठन का मूल लक्ष्य है।

कार्यक्रम में WJAI के राष्ट्रीय पदाधिकारी आनंद कौशल, डॉ. लीना, डॉ. अमित रंजन, मधूप मणि पिक्कू, चंदन कुमार, मंजेश कुमार, अकबर इमाम, विवेक कुमार यादव, अमित शाकेर, अमित सिंह, पंकज प्रसून, कुणाल, गणपत आर्यन, संतोष सिंह, संतोष झा, सुभाष सिंह यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *