दीदीजी फाउंडेशन और जीकेसी ने 101 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण

पटना, सामजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से 101 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया।

दीदी जी फाउंडेशन, पटना और जीकेसी बिहार के संयुक्त तत्वावधान में छठ पूजा के अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका और जीकेसी बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर परशुराम चौक, कुरथौल पंचायत के प्रांगण में छठव्रतियों के बीच साड़ी ,सूप ,नारियल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन स्थित दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला के बच्चों के अभिभावकों और चितकोहरा पुल के नीचे जगजीवन नगर चितकोहरा स्लम बस्ती में भी साड़ी, सूप एवं पूजन सामग्री का वितरण किया।

छठ पुजा करने से घर परिवार में आती है खुशहाली : डा. नम्रता आनंद

इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने सभी लोगों को छठ की शुभकामना देते हुये कहा कि छठ पर्व सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्यदेव की अराधना करने से व्रती को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा जो व्यक्ति भगवान सूर्य की विधि विधान से पूजा करता है, व्रत करता है उसे छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे उसके घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

भक्त‌ि भाव से छठी मैया की पूजा करने से सभी मनोकामना मैय्या पूरी करती हैं : राजीव रंजन प्रसाद

जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने सभी लोगों को छठ की बधाई देते हुये कहा कि छठ केवल पर्व ही नहीं महापर्व भी है, जो लोग भक्त‌ि भाव से छठी मैया की पूजा करता है उनकी सभी मनोकामना मैय्या पूरी करती हैं। छठ बिहार का महापर्व है, जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं।

दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक वी.के.सिंह ने भी लोगों को छठ की शुभकामना देते हुये कहा कि छठ पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

इस अवसर पर जीकेसी कला-संस्कृति और मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक और जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा, भूषण जी, मिथिलेश कुमार सिंह , दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक चुन्नू सिंह , दीदी जी फाउंडेशन के प्रमुख कार्यकर्ता रंजीत ठाकुर, आशा कुमारी, जीकेसी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवाशीष गौतम समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *