सड़क पर सिपाही की बेइज्जती पर DGP भड़के,दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा

पटना-अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बिहार पुलिस के एक सिपाही को सड़क पर बेइज्जत किए जाने के मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जल्द एक्शन लेने की बात कही है.डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि सड़क पर जिस तरह सिपाही को बेइज्जत किया गया उसका हक किसी को नहीं है.डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि अगर हमारे महकमे में कोई सिपाही और अधिकारी गलती करता है तो उसकी सजा तय करने का हक केवल मुख्यालय को है.लेकिन जिस तरह सिपाही को कान पकड़कर उठक बैठक कराई गई वह काबिले बर्दाश्त नहीं है.

सरकार ले रही संज्ञान

डीजीपी ने कहा कि मैंने एसपी से बात की है उसकी सूचना सरकार को दे दी है.सरकार संज्ञान ले रही है.आज जांच रिपोर्ट आ जाएगी उसका मैं इंतजार कर रहे हैं.सिपाही नहीं वह चौकीदार हैं लेकिन वह हमारा अंग है. उसके इज्जत को खराब कर जो अधिकारी अपनी इज्जत बनाना चाहते वह बहुत ही शर्म की बात है.

Related posts

Leave a Comment