सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने भारत नेपाल सीमा का किया औपचारिक भ्रमण

इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट रक्सौल में महानिदेशक ने सहायक एजेंसियों के वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, मित्र राष्ट्र नेपाल के आर्म्ड पुलिस फार्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लिया भाग

महानिदेशक ने भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले जाली नोट तथा मादक पदार्थो की तस्करी, वन्य जीव उत्पादों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध विदेशी नागरिकों का आवागमन, सीमा पार अपराध तथा अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए दिया विशेष बल_

पटना :11.11.2024:सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद,भा.पु.से., भारत नेपाल सीमा का औपचारिक भ्रमण के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत सोमवार (11/11/2024) को सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना पहुँचे ।

सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना के कार्यालय परांगण में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गयाI इसके उपरान्त नैयर हसनैन खान (भ.पु.से), महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना द्वारा सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयीI इसी सन्दर्भ में, महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी अधिकरियों के साथ विचार विमर्श किया तथा बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके पश्चात महानिदेशक भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र रक्सौल के लिए प्रस्थान किया जहाँ पर उन्होंने भारत- नेपाल सीमा के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट रक्सौल, मैत्री ब्रिज रक्सौल एवं सीमा चौकी पनटोका का भ्रमण किया। इस दौरान नैयर हसनैन खान महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना ने महानिदेशक को भारत नेपाल सीमा पर वर्तमान सुरक्षा संबंधी प्रचालन तथा प्रसाशनिक गतिविधियों से अवगत कराया। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, रक्सौल में अमृत मोहन प्रसाद, महानिदेशक ने सहायक एजेंसियों के वरीय अधिकारियों के बैठक की और सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

इस बैठक में मित्र राष्ट्र नेपाल के आर्म्ड पुलिस फार्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में आर्म्ड पुलिस फार्स (नेपाल) के साथ भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले जाली नोट तथा मादक पदार्थो की तस्करी, वन्य जीव उत्पादों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध विदेशी नागरिकों का आवागमन, सीमा पार अपराध तथा अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष बल दिया गया।

Related posts

Leave a Comment