डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया निरीक्षण

पटना। डिप्टी सीएम सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तेजस्वी यादव ने बोरिंग रोड ए एन कॉलेज के निकट निर्माण किये जा रहे नगर विकास भवन के लिए चिन्ह्ति स्थल का निरीक्षण किया। 11040.58 वर्गमीटर क्षेत्र में नगर विकास भवन का निर्माण कराया जाएगा जो पांच मंजिला होगा।

इस भवन में 4 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है जिसमें 2 लिफ्ट 13 व्यक्तियों की क्षमता का तथा 2 लिफ्ट 11 व्यक्तियों की क्षमता का है। भवन के ग्राउण्ड फ्लोर में वाहनों के लिए पार्किंग हेतु जगह का प्रावधान किया गया है तथा ग्राउण्ड फ्लोर में ही एक कैन्टीन का निमार्ण कराया जाएगा। भवन के प्रथम तल पर विभागीय पदाधिकारियों के कायार्लय एवं आतिथ्य कक्ष के साथ ही 160 व्यक्तियों की क्षमता के सभाकक्ष का निमार्ण किया जाएगा।

इस भवन के द्वितीय तल से पाँचवें तल तक विभाग के अन्य पदाधिकारियों के कक्ष के साथ ही कार्यालय कर्मियों के लिए जगह का प्रावधान है। इस भवन के फाउंडेशन का निमार्ण जी प्लस 6 भवन के आधार पर किया जाएगा ताकि बाद में आवश्यकता होने पर पाँचवीं मंजिल के ऊपर एक अतिरिक्त फ्लोर का निमार्ण किया जा सके।

इस भवन के निर्माण के फ लस्वरूप नगर विकास एवं आवास विभाग अंतगर्त कार्यरत कई कायार्लय एक भवन में आ जाएंगे। नगरपालिका प्रशासन निदेशालय, नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय, बिहार शहरी विकास अभिकरण, नगर तथा क्षेत्रीय निवेशन संगठन, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार, नगर विकास एवं आवास विभाग अंतगर्त क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना,नमामि गंगे योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना का कायार्लय भी इसी भवन में शिफ्ट हो जाएगा। सभी कार्यालय एक भवन में एक छत के नीचे आने से विभागीय कार्यों के निष्पादन में सुगमता आएगी तथा कार्यों के निष्पादन में समय की भी बचत होगी।

साथ ही एक भवन में ये सभी कायार्लय होने से आम नागरिकों को भी इससे लाभ होगा। निरीक्षण के क्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस भवन में बेसमेंट का प्रावधान करते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु अतिरिक्त सुविधा विकसित की जाए। साथ ही भवन में रेन वाटर हावेस्र्टिंग की व्यवस्था उपयुक्त रूप से किया जाए। इसके अलावा कमिर्यों के हितों तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुविधाएं जिम, कॉमन रूम एवं महिलाओं के लिए क्रेश का भी प्रावधान किया जाए। साथ ही उन्होंने इस योजना को शीघ्र कायान्र्वित करने हेतु आवश्यक कारर्वाई अविलंब करने का निदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर आयुक्त पटना नगर निगम, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के मुख्य महाप्रबंधक, पाटलिपुत्रा अंचल के कायर्पालक पदाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *