डिप्टी सीएम मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएं सीएम- राजद

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर वसूली का जो आरोप लगाया है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर सच्चाई को पब्लिक डोमेन में लाने की मांग की है। गोपाल मंडल ने जो आरोप लगाया है ये काफ ी गंभीर और भ्रष्टाचार से संबंधित है।  इस मामले का पटाक्षेप करने के लिए ही भाजपा जदयू के द्वारा गोपाल मंडल पर कार्रवाई की बात करके मामले को दूसरी दिशा की ओर मोडऩे का जो प्रयास चल रहा है यह कहीं ना कहीं उन आरोपों की पुष्टि करता है जो विधायक गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर लगाया है।

राजद नेता एजाज अहमद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का रूप देने में लगी हुई है और इस  तरह के गंभीर मामले को भी छोटा करने के लिए ही जदयू नेतृत्व के द्वारा गोपाल मंडल पर कार्रवाई की बात की जा रही है। वैसे अपराध और आरोप को नकारने की साजिश चल रही है जिसमे  सुशासन की सरकार के उपमुख्यमंत्री के ऊपर रंगदारी और वसूली का मामला सामने आया है। इस तरह के मामले में उपमुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण नहीं मांग कर के नीतीश कुमार ने कहीं ना कहीं इन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया है और इसको  दूसरी तरफ  मोडऩे के लिए ही विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की बात जदयू के द्वारा भाजपा को खुश रखने के लिए की गई है।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment