बिहार की उपमुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन मंत्री रेनू देवी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैट जयनगर की हुई बात

बिहार की उपमुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन मंत्री रेनू देवी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैट जयनगर की ओर से प्रीतम बैरोलिया व्यापारियों की बातों को रखा।

उन्होंने मुख्य रूप से कपड़ा, ज्वेलरी, रेडीमेड एवं अन्य ऐसे व्यापारी जो छोटे और मध्यम वर्गीय है ,और जिन की दुकानें काफी दिनों से पूर्णता बंद है, उनकी पीड़ा को मजबूती से उनके सामने मैंने रखा जिस पर माननीय मंत्री महोदया ने अपने विचारों में पूर्णता इस विषय पर सहमति जताई कैट जयनगर लगातार अपनी बातों को शीर्ष स्तर पर संवादों के जरिए कह रहा है। और निश्चित रूप से पूरा विश्वास है सभी छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों की पीड़ा दूर होगी।

साथ में कैट जयनगर के महासचिव रंजीत गुप्ता ने व्यापारियों को सुलभ तरीके से मुद्रा लोन के संबंध में अपने विचारों को उप मुख्यमंत्री जी के समक्ष मजबूती से रखा । इस विषय पर भी उपमुख्यमंत्री महोदया ने संज्ञान लेने का भरोसा जताया ।

कैट जयनगर की ओर से उपमुख्यमंत्री महोदया का आभार व्यक्त करते हैं। और सभी व्यापारियों को अपना स्नेह देने के लिए कैट जयनगर धन्यवाद अदा करता है।

 

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Related posts

Leave a Comment