उप सभापति पूर्वे को सीएम व सभापति सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

पटना। विधान परिषद सदस्य डॉ0 रामचंद्र पूर्वे सर्व सम्मति से बिहार विधान परिषद् के उपसभापति निर्वाचित किए गए। बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उन्हें बधाई दी तथा कहा कि हमलोग एक ही क्षेत्र माता सीता की जन्मभूमि से हैं और सदन की गरिमा का पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए इसे एक नई ऊँचाई प्रदान करेंगे।

सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री पूर्वे को उपसभापति चुने जाने पर शुभकामना दिया और कहा कि आप इस पद के लिए सबसे अनुभवी और योग्य उम्मीदवार हैं इनसे योग्य उपसभापति दूसरा कोई नहीं है। आपके अनुभव और ज्ञान से सदन की मर्यादा बढ़ेगी। जब भी विधान परिषद की बैठक हुयी तो इन्होंने अपनी बात बेहतर रुप में रखा।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आप हमारे अभिभावक हैं और सबसे अधिक दिनों तक राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष रह चुके हैं। आपके अनुभव का भरपुर फ ायदा मिलेगा। आप जिस जिम्मेवारी के पद पर आ गए उसे ईमानदारी से निभाएंगे। कोई विषय अगर हमलोग के पास आता था तो काफी विस्तार से श्री पूर्वे हमलोगों को समझाते है। सदन बेहतर ढंग से चलेगा। हमलोगों का पूरा सहयोग भी मिलेगा तथा बिहार को एक अलग पायदान पर पहुंचाने का काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आपका एक लंबा अनुभव है। जब 1995 में सदन में आए तभी से देख रहे हैं। विरोधी दल के मुख्य सचेतक के रुप में भी आपने काम किया।

श्री चौधरी ने कहा कि आप विशुद्घ समाजवादी के रुप में दिखते हैं। जब विचारधारा की बात देखा तो श्री पूर्वे साहब जैसे लोगों के कारण ही समाजवाद बचा है। वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि उप सभापति श्री पूर्वे जी को दोनों सदन के साथ साथ सरकार और विश्वविद्यालय का भी अनुभव है। इनके नेतृत्व में बेहतर तरीके से सदन का संचालन किया जाएगा।

इसके अलावा मदन मोहन झा, प्रो संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार सिंह तथा प्रेमचंद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी नवनिर्वाचित उप सभापति को बधाई दी। बधाई के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया तथा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *