पटना में डेंगू का कहर जारी, दो हजार से भी अधिक मरीज
जलजमाव के बाद पटना में डेंगू का कहर जारी है। सूत्रों के मुताबिक 2,000 से अधिक मरीज सिर्फ पटना में है।
हालांकि इससे बचाव के लिए बड़े स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव जारी है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि बरसात के 20 से 22 दिनों के बाद भी अभी तक पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इन इलाकों का पानी भी सड़ झुका है।
स्थानीय अधिकारी और पार्षदों के प्रयास के बाद भी पानी निकलने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह है कि कई क्षेत्रों में बच्चे कई दिनों से स्कूल और कोचिंग जाने से भी वंचित हैं।