फागिंग कराओ, डेंगू भगाओ, बिहार बचाओ अभियान पप्पू यादव के नेतृत्व में जारी : एजाज अहमद

फागिंग कराओ, डेंगू भगाओ, बिहार बचाओ अभियान पप्पू यादव के नेतृत्व में जारी : एजाज अहमद

ब्यूरो पारस नाथ

24 अक्टूबर 2019 – पटना के महात्मा गांधी चौक कांटी फैक्ट्री रोड मे जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव द्वारा संचालित मेडिकल मेगा कैंप मे इलाज जारी है। इसमें लगातार लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। जबकि दूसरी ओर पटना में लगातार कचरा हटाओ डेंगू भगाओ बिहार बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता ,जागरूकता मुहिम के अंतर्गत जाप के द्वारा पप्पू यादव जी के नेतृत्व में सफाई अभियान तथा फागिंग का कार्यक्रम चल रहा है।
इस अवसर पर जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि पटना में गंदगी के कारण महामारी फैलने की आशंका है ,लेकिन अफसोस इस बात का है कि राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता की दिशा में कोई कारगर उपाय नहीं हो रहा है और न हीं दिख रहा है। जिस तरह से पटना के लोगों को जलजमाव के समय जल कैदी बना दिया गया था, उसी तरह से पटना के लोग डेंगू , मलेरिया और डायरिया के शिकार हो रहे हैं, हर दिन कोई ना कोई काल के गाल में समा रहा है। लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार चिर निद्रा में सोई हुई है, स्वास्थ्य मंत्री असंवेदनशील बने हुए हुए हैं और झूठे आंकड़ों के सहारे लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं । इन्होंने ने कहा कि पप्पू यादव का संकल्प है कि पटना को कचरा और डेंगू मुक्त बनाने के लिए न सिर्फ सफाई अभियान करेंगे बल्कि मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कैंप के माध्यम से उनको बेहतर से बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे जिनको राजनीति का फिक्र है वह करे, जबकि पप्पू यादव सेवा और समर्पण के भाव से कचड़ा हटाओ डेंगू भगाओ बिहार बचाओ अभियान के तहत सफाई अभियान जारी रखेंगे । लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सेवा दल वचनबद्ध है ।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि सफाई एवं दवाई के मामले में पूरी सक्रियता पार्टी पूरी सक्रियता के साथ कार्यरत है मेडिकल कैंप में बेहतरीन डॉक्टर के साथसाथ डेंगू a1 मलेरिया के मरीजों की जांच भी हो रही है और जो मरीज डेंगू पाए जा रहे हैं डेंगू के पाए जा रहे हैं उन्हें पार्टी के स्तर से इलाज भी करवाया डॉक्टर शंभू कुमार, डॉक्टर ज्ञानेश ,सहायक के रूप में गोलू, विकास बंसी, मोहम्मद अख्तर , विकी कुमार एवं राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *