मांग – पहले की तरह ठहराव पुर्नबहाल करे सरकार

पटना। कोविड 19 से बाद कई स्टेशनों से कोरोना के नाम पर ठहराव हटा दिया गया। अनलॉक होने के बाद भी उन स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया जा रहा है। जहाँ.जहाँ से ठहराव हटाया गया है जिससे उन स्टेशनों के आस पास के नागरिको एवं आम यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इन स्टेशनों पर ठहराव देने के लिए बिहार दैनिक यात्री संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, के0 बी0 राय और विजय कुमार सिंह ने बताया गया है कि रेल मंत्री, बिहार के मुख्य मंत्री, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एवं दानापुर रेल प्रबंधक को ईमेल के जरिए 18 जनवरी, 9 मई , 2 अप्रैल एवं 15 जुलाई को आवेदन दिया गया था कि जहाँ जहाँ से ट्रेनों का ठहराव हटाया गया है पुनर्बहाल किया जाये एवं सभी बंद सवारी गाडिय़ों का परिचालन भी पुनर्बहाल किया जाये। आज तक न ठहराव दिया गया एवं परिचालन का पुनर्बहाल नहीं किया गया। वर्तमान में अथमलगोला स्टेशन से भी कोविड बाद 08625 व 26 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस, 03235 व 03236 दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एवं 03287 व 03288 दुर्ग राजेन्द्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का ठहराव हटा दिया गया। जिससे आम नागरिक काफ ी परेशान है। सड़क यातायात सुगम नहीं होने एवं खर्चीला होने से भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment