दरभंगा व मुजफ्फ रपुर से चलेंगी 4 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोविड 19 के कारण पूर्व में स्थगित 04 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाले इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा। ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फ रपुर से पाटलिपुत्र, नरकटियागंज, समस्तीपुर तथा दरभंगा से पाटलिपुत्र के मध्य प्रतिदिन चलेंगी।

05255 समस्तीपुर मुजफ्फ रपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से , 05256 मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से, 05257 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से, 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से, 05253 मुजफ्फ रपुर पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से, 05254 पाटलिपुत्र मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से, 05266 पाटलिपुत्र दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 जुलाई से, 05265 दरभंगा पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 जुलाई से परिचालित की जाएगी। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *