डांडिया – गरबा रास में जमकर झूमें पटनावासी

पटना : मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट द्वारा कंकरबाग स्थित पाल सेलिब्रेशन हॉल में डांडिया नाईट एंड गरबा रास का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशिष्ट अतिथि पूनम गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विदुषी, मुस्कान, ब्लॉगर अलीशा, मोना सिंह, नाहिद फातिमा, सरवत व मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट की निदेशिका नीलम कर्ण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद संस्था के बच्चों द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद देवी माँ से जुड़े गीतों की प्रस्तुति से सारा माहौल गरबा के रंग में डूब गया। रंग – बिरंगी रौशनी में हॉल का नजारा देखते ही बन रहा था।

विभिन्न पोशाकों में सजी महिलाएं और लड़कियां अपने जोड़ीदार संग ठुमके लगाती नजर आयी। इसके बाद लोगों ने सन – सन ढोली रा, केसरियो, आये तेरे भवन, कमरिया रे तेरी कमरिया, ढोली तारो ढोल जैसे डांडिया और गरबा गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप एवं कपल डांडिया, ग्रुप डांस परफॉरमेंस, लाइव डांडिया और फ्लोर गरबा शामिल रहा। कार्यक्रम में गायकों ने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट के बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस परफॉरमेंस रहा। मौके पर उपस्थित मृदंगम स्कूल ऑफ़ आर्ट की निदेशिका नीलम कर्ण ने बताया कि डांडिया का उत्सव सभी लोगों के लिए खास होता है इसलिए हमने अपने कार्यक्रम के माध्यम से उनका ये पल यादगार बनाने की कोशिश की है। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों के उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *