डाबर रेड पेस्ट ने छठ पूजा के लिए लॉन्च किया स्पेशल फेस्टिव पैक

पटना। छठ पूजा के पावन अवसर पर, दुनिया के नंबर वन आयुर्वेदिक टूथपेस्ट ब्रांड डाबर रेड पेस्ट ने स्पेशल फेस्टिव पैक लॉन्च किया है। बिहार, झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुख्य त्योहार छठ पूजा की खुशियों को बढ़ाने के लिए इस लिमिटेड एडिशन पैक को डिज़ाइन किया गया है। खासतौर पर छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया यह स्पेशल पैक ऐसे इन्ग्रीडिएन्ट्स से बना है, जो त्योहारों के इस सीज़न ओरल केयर में नया बदलाव लेकर आएंगे।

नए पैक के साथ डाबर रैडपेस्ट ओरल हाइजीन को छठ पूजा की परम्पराओं का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहता है। हमें खुशी है कि क्षेत्र की संस्कृति और परम्पराओं को सम्मान देते हुए हम स्पेशल फेस्टिव पैक लेकर आए हैं, जहां छठ पूजा का खास महत्व है। डाबर रैडपेस्ट हमेशा से स्थानीय परम्पराओं के साथ तालमेल बनाते हुए ओरल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है, यह लॉन्च हमारे इन्हीं प्रयासों को दर्शाता है।’ श्री डेनियल ऑगस्टस,मार्केटिंग- हैड, ओरल केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा।

डाबर रैडपेस्ट का स्पेशल छठ पूजा एडीशन बिहार, झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा बाज़ारों में उपलब्ध होगा। परम्पराओं और आधुनिकता के संयोजन के साथ उपभोक्ता छठ पूजा का खास अनुभव पा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *